- प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया
- 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ये आधुनिक दुनिया की श्रेष्ठ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में से एक होगी: पीएम मोदी
- मेरठ, देश की एक और महान संतान, मेजर ध्यान चंद जी की भी कर्मस्थली रहा है: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ में हैं। यहां उन्होंने मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण 36 हेक्टेयर में होगा। इसकी लागत 700 करोड़ होगी। इसमें छात्रों के लिए हॉस्टल होगा। सिंथेटिक रनिंग ट्रैक होगा। यहां 1080 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की क्षमता होगी। 540 महिला, 540 पुरुष खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। यहां 35,000 की क्षमता वाला आउटडोर स्टेडियम बनेगा और 5,000 की क्षमता वाला ऑडिटोरियम होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि साल की शुरुआत में मेरठ आना अपने आप में मेरे लिए बहुत अहम है। भारत के इतिहास में मेरठ का स्थान सिर्फ एक शहर का नहीं है, बल्कि मेरठ हमारी संस्कृति और सामर्थ्य का भी महत्वपूर्ण केंद्र है। मेरठ, देश की एक और महान संतान, मेजर ध्यान चंद जी की भी कर्मस्थली रहा है। कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम दद्दा के नाम पर किया था। आज मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यान चंद जी को समर्पित की जा रही। नूरपुर ने चौधरी चरण सिंह जी के रूप में देश को एक विजनरी नेतृत्व भी दिया। मैं इस प्रेरणास्थली का वंदन करता हूं, मेरठ और इस क्षेत्र का अभिनंदन करता हूं। मैं उत्तर प्रदेश के नौजवानों को यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ये आधुनिक दुनिया की श्रेष्ठ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में से एक होगी।
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में जब से भाजपा की सरकार आई है, प्रदेश में दंगे बंद हो गए हैं। जिस कांवड़ यात्रा को रोक दिया गया था वह कांवड़ यात्रा फिर से शूरू हो गई है। अब यहां कोई बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं बन सकता है।
मेरठ पहुंचने पर पीएम मोदी ने सबसे पहले औघड़नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे। इसके बाद उन्होंने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां उन्होंने 1857 के अमर शहीदों को नमन किया। पीएम मोदी ने शहीद स्मारक में सरकारी स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का दौरा भी किया।
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में सुविधाएं
- सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड
- फुटबाल ग्राउंड
- बास्केटबॉल, वॉलीबॉल ग्राउंड
- हैंडबॉल, कबड्डी ग्राउंड
- लॉन टेनिस कोर्ट
- जिम्नेजियम हॉल
- सिंथेटिक रनिंग ट्रैक
- स्विमिंग पूल
- मल्टी परपज हॉल
- साइकिल वेलोड्रोम
- निशानेबाजी
- स्क्वॉश
- जिमनास्टिक
- वेट लिफ्टिंग
- आर्चरी
- कैनोइंग
- कयाकिंग
स्पोर्ट्स कोर्सेज
- फिजिकल एजुकेशन
- हेल्थ एंड एप्लाइड स्पोर्ट्स साइंसेज
- स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
- स्पोर्ट्स कोचिंग
- स्पोर्ट्स जर्नलिज्म एंड मॉस मीडिया टेक्नोलॉजी
- एडवेंचर स्पोर्ट्स
- बैचलर इन स्पोर्ट्स
- डिप्लोमा सर्टिफिकेट
- मास्टर्स एंड PHD