- पीएम मोदी ने की गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के साथ वर्चुअल बैठक
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि किन मुद्दों को लेकर हुई पिचाई से बातचीत
- आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ एक अत्यंत सफल बातचीत हुई- पीएम मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनी गूगल के कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचाई से बातचीत की। यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर बताया कि हमने कई विषयों पर बात की, विशेष रूप से भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का लाभ पर बात हुई।
पीएम ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए बताया, 'आज सुबह गूगल के सीईओ के साथ एक अत्यंत फलदायक बातचीत हुई। हमने कई विषयों पर बात की, विशेष रूप से भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन में सुधार लाने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति लेकर बात हुई तांकि उनके जीवन में बदलाव लाया जा सके।
गूगल के प्रयासों की तारीफ
अपने अगले ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी बातचीत के दौरान,सुंदर पिचाई और मैंने नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की जो कोरोना वायरस के समय में उभर रही है। हमने उन चुनौतियों पर चर्चा की जो वैश्विक महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में ला दी हैं। हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की। मुझे गूगल के प्रयासों के बारे में अधिक जानकर मुझे खुशी हुई कि वो कई क्षेत्रों में, शिक्षा, डिजिटल इंडिया, डिजिटल भुगतान सहित कई क्षेत्रों में प्रयास कर रहे हैं।'
वहीं गूगल ने घोषणा की है कि वह भारत में गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के तहत 10 अरब डॉलर यानी 75,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि वह भारत में आने वाले 5-7 सालों में 10 अरब डॉलर का निवेश करेंगे।