नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के ईस्ट मेदिनीपुर से कई बम बरामद किए गए है। ये बम गोरामल के जंगलों से मिले हैं, जिन्हें बम स्क्वाड ने डिफ्यूज कर दिया है। बम डिफ्यूज करने का ये प्रॉसेस देखिए।पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि बम यहां के होगला जंगल में करीब 15 ड्रम में भरकर रखे गए थे। बम किसने छिपाए थे इसका पता नहीं चल पाया है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है , मगर इस बीच इन ढेर सारे बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को हथियार और बम तलाशी का आदेश दिया था इसके तहत पुलिस विभिन्न इलाकों में अभियान चला रही है।
पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, ध्यान रहे कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगटुई नरसंहार के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को हथियार और बम तलाशी का आदेश दिया था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस ने बम से भरे होने के संदेह में करीब 15 ड्रम बरामद किए थे,बमों की संख्या एक हजार से अधिक बताई जा रही है।