नई दिल्ली: जिस पुलिस के ऊपर चोरों और बदमाशों को पकड़ने और लोगों की संपत्ति की रक्षा करने की जिम्मेदारी होती है वही पुलिस सड़क पर दूध के पैकेट चुराते हुए नजर आई। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में यूपी पुलिस के जवान कैरेट से दूध के पैकेट चुराते हुए दिखे। न्यूज एजेंसी ने इसका वीडियो साझा किया है। इस मौके पर पुलिस का जवान भले ही अपने ड्यूटी के उलट काम कर रहा था लेकिन तकनीक ऐसा नहीं करती और इसकी नजरों से बच पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
दूध के पैकेट चुराने के दौरान पुलिसकर्मी को अहसास नहीं था कि वहां एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था। वीडियो बीते रविवार तड़के का बताया जा रहा है और सीसीटीवी वीडियो पर भी 19 जनवरी की तारीख नजर आ रही है। सुबह जब दुकानों को दूध की सप्लाई की जाती है तभी पुलिसवाला दूध का पैकेट चुराते हुए कैमरे में कैद हो गया।
वीडियो में एक पुलिसवाला नजर आ रहा है और पास में एक पुलिस की गाड़ी भी दिख रही है। पुलिसकर्मी कैरेट से दूध के पैकेट निकालता है और गाड़ी में बैठे अपने साथी को दे देता है। यहां आप वीडियो देख सकते हैं।
40 सेकेंड के इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं। फिलहाल नोएडा पुलिस की ओर से घटना को लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है और न ही कोई कार्रवाई की खबर सामने आई है।