- पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को वैक्सीन लगने के बाद इमरान खान को कोरोना
- पीएम नरेंद्र मोदी ने सलामती के लिए किया ट्वीट
नई दिल्ली। दुनिया के अलग अलग देशों में कोरोना एक बार फिर उत्पात मचा रहा है। कोरोना के खिलाफ लडा़ई में वैक्सीन इस्तेमाल में लाई जा रही है। लेकिन कोरोना के बढ़ते हुए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। इन सबके बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए उन्होंने चीनी वैक्सीन इस्तेमाल की थी। इससे इतर मानवीय पक्ष को ध्यान में रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए इमरान खान की सलामती की कामना की।
इमरान खान को कोरोना, पीएम मोदी का खास ट्वीट
सामान्य तौर पर किसी भी देश का राष्ट्राध्यक्ष किसी बीमारी का सामना करता है तो सामान्य तौर पर दूसरे देश के प्रमुख शिष्टाचार में ट्वीट करते हैं। लेकिन पाकिस्तान और भारत के सिलसिले में इस तरह के विचार को लोग सिरे से खारिज कर देते हैं। लेकिन शनिवार को जब यह खबर आई कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कोरोना की जद में आ गए हैं तो सियासी तौर पर यह चर्चा जोर पकड़ने लगी कि क्या भारत की तरफ से कोई शुभकामना संदेश जाएगा। सभी तरह के कयासों पर तब विराम लग गया जब पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इमरान खान की सलामती की दुआ की।
क्या कहते हैं जानकार
जानकारों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को सामान्य तौर पर लेना चाहिए। लेकिन इसे आप दूसरे परिप्रेक्ष्य में देख सकते हैं। पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते में तल्खी कायम है। पिछले 2 वर्षों में पाकिस्तान के बारे में भारत बार बार कहता रहा है कि एक तरफ पड़ोसी देश रिश्तों को सामान्य करने की बात करता है। लेकिन दूसरी तरफ सीजफायर उल्लंघन में शामिल है। अब ऐसे में पाकिस्ताव के साथ रिश्ते कैसे सहज हो सकते हैं। ये बात अलग है कि हाल ही में पाक सेना के प्रमुख बाजवा ने कहा कि पिछली बातों को भूलकर आगे बढ़ने की जरूरत है।