लाइव टीवी

'PM को केवल अपनी इमेज की चिंता,1200 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को दे दी', राहुल का गंभीर आरोप

Rahul gandhi alleges PM Modi gave 1200 sq km land to China to save his image
Updated Oct 06, 2020 | 12:47 IST

पटियाला में मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा, 'क्या आप जानते हैं कि चीन हमारी जीन हड़पने में कैसे कामयाब हुआ? यह इसलिए हो सका क्योंकि उसे पता है कि भारत में शीर्ष पर बैठे व्यक्ति को अपनी छवि बहुत प्यारी है।

Loading ...
Rahul gandhi alleges PM Modi gave 1200 sq km land to China to save his image Rahul gandhi alleges PM Modi gave 1200 sq km land to China to save his image
तस्वीर साभार:&nbspPTI
'PM को केवल अपनी इमेज की चिंता, 1200 वर्ग किलोमीटर चीन को दे दी', राहुल का गंभीर आरोप।
मुख्य बातें
  • चीन के अतिक्रमण पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
  • राहुल ने कहा-पीएम को अपनी छवि बहुत प्यारी है, इसलिए जमीन दे दी
  • हाथरस घटना पर बयान जारी न करने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की

नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में चीन के अतिक्रमण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी को केवल अपनी छवि की चिंता है और इस इमेज को बचाने के लिए उन्होंने चीन को 1200 वर्गकिलोमीटर जमीन दे दी। इसके अलावा कांग्रेस नेता ने हाथरस घटना पर पीएम मोदी की ओर से बयान नहीं दिए जाने पर सवाल उठाए। राहुल ने कहा कि वह पीड़ित परिवार को यह अहसास कराना चाहते थे कि वे अकेले नहीं हैं।  

'पीएम को अपनी छवि बहुत प्यारी है'
पटियाला में मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा, 'क्या आप जानते हैं कि चीन हमारी जीन हड़पने में कैसे कामयाब हुआ? यह इसलिए हो सका क्योंकि उसे पता है कि भारत में शीर्ष पर बैठे व्यक्ति को अपनी छवि बहुत प्यारी है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष के नेताओं और देश को बताया कि हमारी एक इंच जमीन पर भी चीन का कब्जा नहीं हुआ है लेकिन वास्तविकता कुछ दूसरी है। पीएम मोदी ने अपनी छवि बचाने के लिए देश से झूठ बोला। उन्होंने 1200 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को दे दी है। यह वास्तविकता है।' 

हाथरस पर बयान न देने के लिए पीएम पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने हाथरस घटना पर कोई बयान नहीं देने के लिए प्रधानमंत्री पर सवाल उठाए। राहुल ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन ने कैसा बर्ताव किया लेकिन प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी कुछ नहीं कहा। राहुल ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं पीड़ित परिवार को यह अहसास कराना चाहता था कि वे अकेले नहीं हैं। हम उनके लिए वहां गए थे। उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से पूरे परिवार को निशाना बनाया गया लेकिन पीएम ने एक शब्द भी नहीं कहा।'

अर्थव्यवस्था को लेकर साधा निशाना
लॉकडाउन के दौरान मजदूरों एवं कामगारों की दशा पर राहुल ने कहा कि अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले छोटे एवं मझोले उद्योगों को मोदी सरकार ने नष्ट कर दिया है। यह दोनों उद्योग बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, 'कोरोना संकट को लेकर मैंने फरवरी में ही सरकार को आगाह किया था लेकिन उस समय यह कहा गया कि मैं मजाक कर रहा हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।