नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का आम बजट अब से कुछ देर बाद पेश करेंगी। लेकिन उससे पहले अलग अलग तस्वीरें और प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजरंग बली की शरण में दिखाई दिए तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कुछ खास डिमांड की। उन्होंने कहा कि आम लोग हों या खास हर किसी की नजर आम बजट पर टिकी होती है। इसके लिए जरूरी है कि सरकार इस दिशा में पुख्ता कदम उठाएं।
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है। केंद्र सरकार अगर जुमलों से हटकर जमीन पर कुछ काम करे तो बेहतर होगा। भाषणों में जुमले तो अच्छे लगते हैं लेकिन हकीकत और जुमलों में फर्क होता है। अगर इस सरकार के पिछले बजट को देखें तो एक बात साफ है कि इस सरकार का बजट अमीरों के समर्थन में रहा है।