- आज से शुरू हुआ है संसद का मॉनसून सत्र, पहले दिन राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव
- यह चुनाव बिहार बनाम हो रहा है, मनोज झा आरजेडी सांसद हैं तो हरिवंश जेडीयू से हैं
- फिलहाल सारे समीकरण हरिवंश के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के पहले दिन आज राज्यसभा उपसभापति के लिए चुनाव हो रहा है। यहां बिहार बनाम बिहार की रोचक जंग देखने को मिल रही है। एनडीए ने जहां जेडीयू के हरिवंश पर एक बार फिर अपना दांव लगाया है तो विपक्ष ने आरजेडी सांसद और प्रोफेसर मनोज झा को अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही नेता बिहार से राज्यसभा के सांसद हैं और अपने-अपने क्षेत्र में निपुण माने जाते हैं। हरिवंश पेशे से पत्रकार हैं।
बहुमत का आंकड़ा 123
245 सदस्यों वाले उच्च सदन में बहुमत का आंकड़ा 123 है और फिलहाल जो समीकरण नजर आ रहे हैं वो एनडीए के पक्ष में जाते हुए दिख रहे हैं। एनडीए के पास अपने 101 सांसद हैं औऱ इसके अलावा बीजू जनता दल ने भी उनके उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है जिसके 9 सांसद हैं। वहीं वाईएसआईर कांग्रेस था टीआरएस के अलावा एआईएडीएमके भी अपना समर्थन एनडीए को देगी, ऐसा तय माना जा रहा है। कुल मिलाकर यह आंकड़ा 130 से ऊपर जाता हुआ दिख रहा है।
मनोज झा को इन दलों का है समर्थन
वहीं मनोज झा की बात करें तो उनके पास कांग्रेस के 40 सांसदों के अलावा आम आदमी पार्टी, शिवसेना सहित करीब 100 से अधिक सांसदों का समर्थन है। मनोज झा शुक्रवार को राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए 12 विपक्षी पार्टियों के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।हालांकि कुछ पार्टियों ने अभी अपना रूख साफ नहीं किया है जिनमें बसपा और टीडीपी जैसी पार्टियां शामिल हैं। आपको बता दें कि उपसभापति का कार्यकाल इसी साल 9 अप्रैल को खत्म हो गया था जिसके बाद फिर से उपसभा पति पद के लिए चुनाव हो रहा है।
उपराष्ट्रपति पदेन सभापति
राज्यसभा सदस्य हरिवंश ने 2018 में हुए उपसभापति पद के चुनाव में कांग्रेस के बी के हरिप्रसाद को हराया था। फिलहाल भाजपा को 140 सांसदों का समर्थन मिलने की उम्मीद है और हरिवंश के फिर से चुने जाने के आसार हैं। खैर जो भी उम्मीदवार जीत हासिल करेगा वह बिहार से ही होगा। आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति राज्यसभा पदेन अध्यक्ष या सभापति होते हैं और फिलहाल वैंकेया नायडू राज्यसभा के सभापति हैं।