नई दिल्ली: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा में कार्यकाल पूरा हो रहा है। आज उन्हें विदाई दी गई। इस दौरान केंद्र सरकार में मंत्री और रिपबल्किन पार्टी ऑफ इंडिया (A) के प्रमुख रामदास अठावले ने उन्हें अपने अंदाज में विदाई दी। अठावले ने आजाद के लिए कविता भी पढ़ी और साथ ही कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें वापस नहीं लाती है तो वो लाएंगे।
अठावले ने कहा, 'राज्यसभा छोड़कर जा रहे गुलाम नबीं, हम मिलते रहेंगे आपको कभी-कभी। आपका नाम है गुलाम इसलिए मैं करता हूं आपको सलाम। आपका नाम है गुलाम, लेकिन आप हमेशा रहे आजाद। आप हमें रहेंगे हमें याद। 15 अगस्त को भारत हुआ आजाद, लेकिन राज्यसभा से आप आज हो रहे आजाद। आप हमेशा रहो आजाद, हम रहेंगे आपके साथ, ये है अंदर की बात। मोदी जी जम्मू-कश्मीर का मजबूत करेंगे हाथ और आपको देते रहेंगे साथ।'
वो आगे कहते हैं, 'आपका स्वभाव बहुत अच्छा है, आप दिल के बहुत बड़े हैं। आपको दोबार इस हाउस में आना चाहिए। अगर कांग्रेस पार्टी आपको नहीं लाती है तो हम लाने को तैयार हैं। यहां आने में कोई तकलीफ नहीं है, मैं भी आ गया। आपको दोबारा आना चाहिए।'