- दक्षिणी दिल्ली में धंस गई सड़क, फंस गया डंफर ट्रक
- ट्रक के दो पहिए जमीन के अंदर ो
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में जमीन धंसने के चलते एक ट्रक के फंस जाने की खबर सामने आई हैं। अचानक जमीन धंस जाने के बाद ट्रक कुछ यूं फंस गया कि उसके एक तरफ के पहिए जमीन के अंदर थे जबकि अन्य पहिए हवा में थे। इसके कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं जिन्हें आप यहां देख सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार आरके पुरम में सेक्टर 9 के पास मौजूद बस स्टेंड के निकट अचानक जमीन धंस गई और यह ट्रक यहां पर फंस गया।
लगातार बारिश के बाद सड़क के कमजोर हो जाने की आशंका जताई जा रही है और इसी वजह से यह घटना सामने आई है। गौरतलब है कि बारिश के मौसम में कई बार सड़क का धंसना दुर्घटना की बड़ी वजह बनता है और इसे देखते हुए एहितियात बरतने की जरूरत होती है। यहां आप जमीन धंसने से फंसे डंफर ट्रक की तस्वीरें देख सकते हैं।
कमजोर हो चुकी सड़क के ऊपर से जब ट्रक गुजरा तो यह उसका भार नहीं झेल सकी और सड़क धंस गई। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि डंफर ट्रक भरा हुआ था या फिर खाली था। देर रात को फंसे ट्रक की वजह से शुक्रवार को जाम लगने लोगों को परेशानी होने की संभावना है। ट्रक को निकालने के लिए क्रेन मशीन लाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।