- सभी सांसदों से एक-एक कर के हार का कारण विस्तार से पूछा गया।
- हार का ठीकरा प्रभारी हरीश चौधरी और स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अजय माकन पर फोड़ा गया।
- पंजाब में कांग्रेस की करारी हार के बाद आत्म चिंतन का दौर जारी है।
पंजाब कांग्रेस के 8 सांसदों के साथ सोनिया गांधी की आज बैठक हुई। संसद कार्यालय में बुलाई गई इस बैठक में सोनिया गांधी ने पंजाब के सभी सांसदों से एक-एक कर के हार का कारण तफसील से पूछा। बैठक में मौजूद सांसदों ने भी बेबाकी से कांग्रेस अध्यक्ष को हार के लिए सिद्धू-चन्नी के साथ प्रभारी हरीश चौधरी, स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अजय माकन को दोषी ठहराया। साथ ही कुछ लोगों ने हार के लिए पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ को जिम्मेदार बताया। आज की बैठक में परनीत कौर, जसबीर सिंह गिल, गुरजीत औजला, डॉ. अमर सिंह, मनीष तिवारी, शमशेर सिंह डुल्लो, प्रताप सिंह बाजवा मौजूद थे।
पंजाब में कांग्रेस की करारी हार के बाद आत्म चिंतन का दौर जारी है। कल ही सोनिया गांधी ने पांच राज्यों प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा ले लिया था। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में कुछ और लोगों का भी इस्तीफा लिया जाएगा। आज सोनिया गांधी ने हार की समीक्षा पंजाब से शुरू की है। आज की बैठक के लिए सभी सांसदों को बुलाया गया था। जैसे ही बैठक शुरू हुई सोनिया ने सभी सांसदों को हार के कारणों को लेकर खुलकर बोलने को कहा।
देखिए क्या खास रहा बैठक में
- बैठक में खुलकर सांसदों ने हार का ठीकरा प्रभारी हरीश चौधरी और स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अजय माकन पर फोड़ा।
- बैठक में एक सांसद ने कहा की 2021 में खड़गे कमिटी के गठन से पंजाब में कांग्रेस के पतन की शुरुआत हो गई थी। खड़गे कमिटी का उद्देश्य सिर्फ कैप्टन को हराना था।
- बैठक में दूसरे सांसद ने कहा की जिस जल्लाद (अजय माकन) ने दिल्ली में कांग्रेस को बर्बाद किया उसे आपने पंजाब के स्क्रीनिंग का चेयरमैन बना दिया।
- बैठक में पंजाब के सांसद जसबीर गिल ने खुलकर हरीश चौधरी और अजय माकन के खिलाफ बगावत कर दी। गिल ने आरोप लगाए की हरीश चौधरी और माकन ने पैसे लेकर टिकट बेच दिया।
- बैठक में कुछ सांसदों ने सुनील जाखड़ पर आरोप लगाया की बतौर चार साल अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने पंजाब में हिंदू और सिख के खाई बढ़ाने का काम किया।
- सभी सांसदों ने एक सुर में कहा की पार्टी के बड़े नेताओं ने जिस तरह से एक दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक मंच से आरोप प्रत्यारोप किया वो हार की बड़ी वजह बनी।
- बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर मौजूद थी। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोला।
पंजाब से शुरू हुई बैठकों का दौर आगे भी जारी रहेगा। अगले कुछ दिनों में सोनिया गांधी दूसरे राज्यों के नेताओं के साथ भी हार की समीक्षा करेंगी।