- सौगत ने कहा- पार्थ चटर्जी की वजह से हुई टीएमसी की बदनामी
- ईडी से पूछताछ में हुआ खुलासा- पार्थ चटर्जी के पास है अकूत संपति
- पार्थ की करीबी अर्पिता के घर से मिला करोड़ों का कैश
Partha Chatterjee News: तृणमूल कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व मंत्री और बर्खास्त नेता पार्थ चटर्जी ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद पार्टी को 'शर्मिंदा और बदनाम' किया। ANI से बात करते हुए सौगत रॉय ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि पार्थ किसी साजिश का शिकार हुआ है या नहीं। उन्होंने हमें शर्मिंदा किया है और हमारी पार्टी का अपमान किया है। हम उनके और उनके सहयोगियों के लिए उचित सजा के साथ पूरी जांच चाहते हैं। हमने उनके खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें मंत्री पद से हटाने के अलावा सभी पदों से बर्खास्त किया।'
सच्चाई सबके सामने आएगी
दरअसल टीएमसी ने पार्थ चटर्जी से उस समय दूरी बनानी शुरू कर दी थी जब उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास से 21 करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद हुई। सौगत राय ने कहा, 'जो हुआ वह शर्म की बात है। मुझे उम्मीद है कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी। हमें नहीं पता था कि ऐसा कुछ हो रहा है। जब हमें इसकी जानकारी हुई तो हमने कार्रवाई की। ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया।'
बकवास कर रही है बीजेपी- रॉय
सुवेंदु अधिकारी के इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निगरानी में कैश घोटाला हुआ, रॉय ने कहा कि भाजपा नेता 'बकवास' करते हैं। ममता को इस बारे कोई जानकारी नहीं थी। सौगत रॉय ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी बकवास बात करते हैं। ममता बनर्जी को चल रही घटनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हम सुवेंदु अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को बदनाम करने के प्रयासों की निंदा करते हैं। ईडी इस मामले की जांच कर रही है। अगर सुवेंदु अधिकारी के पास कोई सबूत है, तो उन्हें इसे ईडी के सामने पेश करने चाहिए, न कि मीडिया के सामने।'
इस बीच, पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि उन्हें एक साजिश में फंसाया जा रहा है। एक कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के साथ, जिसमें एजेंसी ने 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। चटर्जी ने कहा, 'मुझे फंसाया गया है, मैं साजिश का शिकार हूं।'
Arpita Mukherjee के घर से ED को मिले सेक्स टॉय! छापेमारी में मिली डायमंड रिंग में लिखा है P