- हरियाणा में कोरोना के कुल 201 केस, तीन की हो चुकी है मौत
- गुरुग्राम के 9 इलाकों को घोषित किया गया निषिद्ध क्षेत्र
- कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन का बड़ा फैसला
नई दिल्ली। हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 201 हो चुकी है। तीन लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कुछ कड़े फैसले किए गए हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि हालात और खराब न हो इसके लिए कुछ इलाकों में सामान्य आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जा रही है। इन इलाकों में लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
गुरुग्राम के इन इलाकों में पाबंदी
यहां पर हम उन इलाकों की सूची दे रहे हैं जिन्हें निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। इन इलाकों में लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी रहेगी। लेकिन उस दौरान आम जरूरत की चीजों के लिए किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन इस बात का प्रयास कर रहा है लोगों के घरों तक जरूरी सामनों की बिना किसी दिक्कत के मुहैया कराया जा सके।
- सेक्टर 9 गुरुग्राम
- सेक्टर 54 निर्वाना कंट्री
- पालम विहार
- एम्मार पाम गार्डेंस सेक्टर-83
- लैब्रनम सोसाइटी गुरुग्राम
- सेक्टर 39
- फैजलपुर गांव
- वार्ड नंबर पटौदी
- गांव रायपुर सोहना
हरियाणा सरकार की अहम घोषणा
हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि ऐसे स्वास्थ्यकर्मी जो कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं उन्हें जबल सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि तब्लीग जमात से जुड़े वो लोग दिल्ली की मरकज में शामिल हुए थे अगर वो जानकारी छिपाने के दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।