- हिमाचल में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी बस, 7 की मौत
- हादसे में 10 घायलों को नजदीकी अस्पताल में किया गया है भर्ती
- घायल और मृतकों में कई राज्यों के लोग हैं शामिल
Himachal Pradesh Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रविवार शाम एक ट्रैवलर टेंपो के खाई में गिरने से सात पर्यटकों की मौत हो गई और दस घायल हो गए। हादसा बंजार अनुमंडल के घियाघी के पास हुआ। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है और सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
घायलों का चल रहा है इलाज
कुल्लू के एसपी गुरदेव सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'कुल्लू में बंजार घाटी के घियागी इलाके में रविवार रात 8:30 बजे एक पर्यटक वाहन के चट्टान से गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पांच घायलों को जोनल अस्पताल, कुल्लू में स्थानांतरित कर दिया गया है और 5 घायलों का बंजार में एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।'
Jharkhand Bus Accident: हजारीबाग जिले में बस के पुल से गिरने से 6 यात्रियों की मौत, कई घायल
रात में हुआ हादसा
बंजार से बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी ने सोमवार को सुबह करीब 12.45 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फेसबुक लाइव पर वीडियो स्ट्रीम कर हादसे की जानकारी दी और बताया कि हादसा बंजार अनुमंडल के घियाघी के पास हुआ। उन्होंने बताया कि घायलों को पहले बंजार अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया। बंजार विधायक ने कहा कि पीड़ित राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के थे और उनकी पहचान की जा रही है। शौरी ने अंधेरे के बावजूद बचाव अभियान चलाने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया।