Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर को सोमवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आगामी चुनाव में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की मंजूरी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। सूत्रों ने कहा कि तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने दिल्ली में आज सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद ये फैसला हुआ है। सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के दौरान शशि थरूर ने उनसे कहा कि वह पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं।
शशि थरूर लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव!
Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, ट्विटर पर कही ये बात
सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले शशि थरूर नेउस ऑनलाइन याचिका की पैरवी की थी, जिसमें पार्टी के युवा सदस्यों ने सुधारों की मांग की और कहा है कि अध्यक्ष पद के हर उम्मीदवार को ये संकल्प लेना चाहिए कि निर्वाचित होने पर वह ‘उदयपुर नवसंकल्प’ को पूरी तरह लागू करेगा। शशि थरूर ने ट्विटर पर ये याचिका शेयर की और कहा कि अब तक इस पर 650 से अधिक लोगों ने साइन किए हैं। उन्होंने कहा कि मैं उस याचिका का स्वागत करता हूं, जिसे कांग्रेस के युवा सदस्यों का एक समूह प्रसारित कर रहा है। इसमें पार्टी के भीतर रचनात्मक सुधारों की मांग की गई है। इस पर 650 से अधिक लोगों ने अब तक साइन किए हैं। मैं इसकी पैरवी करके खुश हूं।
शशि थरूर का केंद्र पर तंज, बोले- कर्तव्य भवन बनें राजभवन और राजस्थान को कहा जाए कर्तव्यस्थान
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को जारी की जाएगी अधिसूचना
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।