शिमला : पर्यटकों के बीच खूब मशहूर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में उस वक्त लोगों की सांस अटक गई, जब एक बहुमंजिला इमारत देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर किसी का भी दिल बैठ जाए। इस हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बहुमंजिला इमारत कुछ ही सेकंड में किस तरह भरभराकर गिर जाती है।
यह घटना शिमला में कच्चीघाटी इलाके की बताई जा रही है, जहां भारी बारिश के बाद भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है। यहां बहुमंजिला इमारत के गिरने की वजह भूस्खलन ही बताई जा रही है। यह घटना गुरुवार शाम हुई। गनीमत यह है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन संपत्ति के नुकसान ने इसे बनाने वालों को गहरा दुख दिया है।
इस बहुमंजिला इमारत के गिरने से पहाड़ी के निचली तरफ बनी दो मंजिला इमारत और एक अन्य मकान तहस-नहस हो गया, जबकि इसके बने एक होटल सहित दो अन्य बहुमंजिला इमारतों को खतरा पैदा हो गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर किन कारणों से यह घटना हुई।