- हनुमान चालीसा के पाठ पर मनसे और शिवसेना आमने-सामने हैं
- मनसे प्रमुख ने राज ठाकरे ने मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है
- शिवसेना ने बाल ठाकरे का पुराना वीडियो जारी कर राज पर निशाना साधा है
Shiv Sena Vs MNS : हनुमान चालीसा विवाद में शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के बीच सियासी रार और तेज होती जा रही है। अब शिवसेना की तरफ से पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे का एक पुराना वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में बाल ठाकरे अपने भतीजे राज ठाकरे पर निशाना साधते दिख रहे हैं। वीडियो में वह कहते हैं कि 'मेरा भतीजा किसी काम का नहीं है। वह नेता बनना चाहता है लेकिन उसके प्रशंसक कितने हैं। भीड़ की तरफ इशारा करते हुए, प्रशंसक इसे कहते हैं।'
पुराने वीडियो से राज ठाकरे पर निशाना
वीडियो में शिवसेना के दिवंगत नेता यह कहते हुए दिखते हैं, 'पहले मैं जिस अंदाज में बोलता था उस अंदाज को किसी ने अपना लिया है। मैं नहीं जानता कि वह कौन है। अंदाज का अनुकरण करना, यह सब ठीक है लेकिन विचारधारा एवं अन्य मुद्दों का क्या है। क्या आपने ज्यादा पढ़ा है? वह मराठी, मराठी कहता है। आप जब पैदा नहीं हुए थे तबसे मैं, मराठी के मुद्दे को उठा रहा हूं। यह भीड़ इसकी गवाह है।' बता दें कि हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर मनसे और शिवसेना आमने-सामने आ गए हैं।
राज ठाकरे ने दिया एससी की गाइडलाइन का हवाला
एमएनएस ने बुधवार को बाल ठाकरे का एक पुराना वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में बाल ठाकरे सड़कों पर पढ़े जाने वाले नमाज एवं लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के खिलाफ बोलते हुए दिखाई पड़ते हैं। राज ठाकरे ने कहा है कि लाउड्स्पीकर के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुरूप जबतक महाराष्ट्र सरकार कार्रवाई नहीं करती तब तक मनसे मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करती रहेगी।
राज ठाकरे की खुली चुनौती, लाउडस्पीकर के जरिए अजान होने पर दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ होगा
तब तक हम पाठ करते रहेंगे-राज ठाकरे
उन्होंने कहा, 'जहां तक मैं जानता हूं, मुंबई में 1,140 से ज्यादा मस्जिदें हैं। इनमें से 135 मस्जिदों ने गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए सुबह पांच बजे लाउडस्पीकरों पर अजान दी है। हम राज्य में शांति चाहते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि पुलिस केवल हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों कर रही है? मेरा कहना है कि मस्जिदों से सभी अवैध लाउडस्पीकरों को हटाया जाना चाहिए। जब तक इन्हें हटाया नहीं जाएगा हम हनुमान चालीसा का पाठ करते रहेंगे।'
अजान vs हनुमान चालीसा: महाराष्ट्र में आज क्या होगा, राज ठाकरे के अल्टीमेटम पर हटेंगे लाउडस्पीकर या मचेगा बवाल
'मंदिरों से भी हटाए जाएं अवैध लाउडस्पीकर'
एमएनएस प्रमुख ने आगे कहा, 'यह केवल मस्जिदों के बारे में नहीं है। यहां बहुत सारे ऐसे मंदिर भी हैं जहां पर अवैध लाउडस्पीकर लगे हुए हैं। मैं यह पहले कह चुका हूं कि लाउडस्पीकर धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है।' राज ठाकरे ने कहा कि वह अवैध लाउडस्पीकरों पर यदि राज्य सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो वह देखना चाहेंगे कि सुप्रीम कोर्ट क्या करता है।