नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में महिला शिक्षकों को सामूहिक विवाह में आने वाली दुल्हनों को सजाने का काम सौंपे जाने की खबरें सुर्खियों में बनी है। खबरों के मुताबिक 28 जनवरी को एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी के लिए आई दुल्हनों को सजाने के लिए सिद्धार्थनगर जिले में 20 महिला शिक्षकों को कहा गया था।
इस संबंध में उन्हें लिखित आदेश जारी किया गया था। ये सामूहिक विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया था। महिला शिक्षकों को इस तरह का काम सौंपे जाने की खबर मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद अब सरकार ने इस पर सफाई दी है।
सिद्धार्थनगर जिला बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) ने अब इस आदेश को रद्द कर दिया है। बीईओ ने उनके खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश जारी किए हैं जिन्होंने इस तरह के आदेश जारी किए थे।