- दिल्ली-महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामलों में आई मामूली गिरावट
- महाराष्ट्र में शनिवार को सामने आए कोरोना के 3,883 मामले
- दिल्ली में शनिवार को सामने आए कोरोना के 1,534 मामले
Corona Cases: देश में पिछले कई दिनों से कोविड-19 के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन बढ़ते मामलों में सबसे बड़ा योगदान महाराष्ट्र और दिल्ली का है। हालांकि शनिवार को देश की आर्थिक राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी दोनों में मामलों में गिरावट देखी गई। शनिवार को जहां महाराष्ट्र में कोरोना के 3,883 मामले दर्ज किए गए, तो वहीं दिल्ली में कोरोना के 1,534 मामले सामने आए।
दिल्ली में शनिवार को सामने आए कोरोना के 1,534 मामले
शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1,534 मामले सामने आने के साथ तीन मरीजों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार सकारात्मकता दर 7.71 प्रतिशत थी। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट देखी गई है। इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 1,797 मामले दर्ज किए गए थे। शनिवार को लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में एक दिन में 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
Corona Update: पिछले 24 घंटों में देश में सामने आए कोरोना के 13,216 नए मामले, 23 मरीजों की गई जान
महाराष्ट्र में शनिवार को सामने आए कोरोना के 3,883 मामले
वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 3,883 मामले दर्ज किए। इन 3,883 मामलों में से अकेले मुंबई से कोरोना के 2,054 मामले सामने आने के साथ दो मौतें शामिल हैं। महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट देखी गई। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 4,165 मामले सामने आने के साथ 3 मरीजों की मौत हुई थी।
उधर गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 234 ताजा मामले दर्ज किए, जिससे संक्रमणों की संख्या बढ़कर 12,27,399 हो गई। वहीं जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना के 27 मामले दर्ज किए गए, जिससे कोविड संक्रमण की संख्या बढ़कर 4,54,469 हो गई।
Delhi Corona Update: दिल्ली में तेजी से बढ़े कोरोना केस, 1797 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 8.18% हुई