नई दिल्ली: चंडीगढ़ सेक्टर 45 स्थित बुड़ैल जेल की दीवार के पीछे संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद पुलिस वहां पर मौके पर पहुंची तो उसे कुछ कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली है, दमकल विभाग, ऑपरेशन सेल और मोहाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और इसकी जांच की गई,एसएसपी चंडीगढ़ कुलदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे।
बम डिस्पोजल टीम के आने के बाद पता चला कि पता चला कि सामग्री प्रथम दृष्टया जले हुए कोडेक्स तार और डेटोनेटर थी, इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और बारीकी से इस मामले के सभी पहलूओं की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इसे टिफिन बम कह सकते हैं, पुलिस ने बम निरोधक दल को बुलाया साथ ही आर्मी को बुला लिया गया, पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और थानों को अलर्ट कर दिया गया है।
चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप ने कहा, चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल के पीछे संदिग्ध गतिविधि देखी गई और जैसे ही हम मौके पर पहुंचे, कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली पूरे इलाके को घेर लिया गया है और हम हर जरूरी कदम उठा रहे हैं।
गौर हो कि बुड़ैल जेल में आतंकी भी बंद हैं,शनिवार रात ऑपरेशन सेल की टीम सुरक्षा के मद्देनजर यहां चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान ये संदिग्ध मैटेरियल मिला है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर जेल के आसपास के रास्ते बंद कर दिए हैं।