- दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर दिया है बयान
- भाजपा का कहना है कि केजरीवाल ने अपने बयान से कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है
- भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली के सीएम के आवास के बाहर प्रदर्शन किया
The Kashmir Files News: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर सियासत गरमा गई है। हर रोज इस फिल्म को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहे हैं। फिल्म के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर भी हंगामा जारी है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केजरीवाल के आवास के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। तो वहीं, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि फिल्म के बारे में अपने बयान के लिए केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए।
केजरीवाल पर कश्मीरी पंडितों का अपमान करने का आरोप
भाजपा का कहना है कि केजरीवाल ने अपने बयान से कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है जबकि दिल्ली के सीएम का कहना है कि उनका बयान भाजपा के लिए था न कि कश्मीरी पंडितों के लिए। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर मीडिया को संबोधित करते हुए सूर्या ने कहा कि 'कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का दिल्ली के सीएम ने दिल्ली विधानसभा में जिस तरह से मजाक उड़ाया, हमने उसके खिलाफ प्रदर्शन किया।'
बीजेपी के गुंडों ने केजरीवाल जी के घर पर कराया हमला, मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट
बिना शर्त माफी मांगें केजरीवाल-सूर्या
भाजपा सांसद ने कहा, 'हम केजरीवाल से बिन शर्त माफी की मांग करते हैं। जब तक वह माफी नहीं मांगते हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।' उन्होंने आगे कहा, 'अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी हमेशा से भारत विरोधी एवं हिंदू विरोधी नीतियां के साथ खड़े रहे हैं। यह पार्टी राम मंदिर, हिंदू देवी-देवताओं का उपहास उड़ाती है। ये लोग बाटला हाउस इनकाउंटर एवं सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करते हैं।'
दिल्ली CM केजरीवाल के आवास पर BJP कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, सिसोदिया ने कहा- केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है बीजेपी
केजरीवाल की हत्या की साजिश थी-सिसोदिया
दिल्ली के सीएम के आवास के बाहर भाजपा का प्रदर्शन काफी उग्र रहा। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा अवरोधकों पर हमला किया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि यह कृत्य केजरीवाल की हत्या की साजिश थी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के निकट प्रदर्शन किया, लेकिन किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं की।