लाइव टीवी

बथुकम्मा उत्सव के उपहार पर 350 करोड़ खर्च करेगी तेलंगाना सरकार, लाखों लड़कियों को दी जाएंगी साड़ियां

bathukamma festival, Telangana, Telangana cm
Updated Sep 25, 2022 | 01:45 IST

बथुकम्मा एक हिंदू त्योहार है जो मुख्य रूप से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है। यह उत्सव नौ दिनों तक चलता है।

Loading ...
bathukamma festival, Telangana, Telangana cmbathukamma festival, Telangana, Telangana cm
तस्वीर साभार:&nbspTimes Now
तेलंगाना सीएम के.चंद्रशेखर राव
मुख्य बातें
  • बथुकम्मा उपहार के रूप में करोड़ों साड़ियां देकर बालिकाओं का सम्मान करेंगे- केसीआर
  • नौ दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रदेश भर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
  • रविवार से शुरू होगा बथुकम्मा उत्सव

तेलंगाना में बथुकम्मा उत्सव की तैयारियां जोरों से जारी है। इस अवसर पर सरकार की ओर से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने बथुकम्मा के शुभारंभ होने के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी है।

तेलंगाना के सीएम ने कहा कि गांवों में एक विशेष उत्साह के साथ बथुकम्मा को मनाया जाता है। बच्चियां बथुकम्मा को फूलों से ढंक देती हैं, खेलती हैं और गाती हैं। वो बथुकम्मा समारोह में भाग लेती हैं। सीएम ने कहा कि नौ दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रदेश भर में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

आगे सीएम ने कहा कि इस उत्सव के दौरान राज्य की बच्चियों को साड़ियां उपहार में दी जाएंगी। यह साड़ियां इस अवसर के लिए विशेष रूप से बनवाई गईं हैं।  सीएम ने कहा कि 350 करोड़ रुपए की लागत से बथुकम्मा उपहार के रूप में करोड़ों साड़ियां बांटी जाएंगी। इस अवसर पर सरकार करोड़ों बालिकाओं का सम्मान करेगी। 

उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने बथुकम्मा उत्सव को राजकीय उत्सव के रूप में मान्यता देते हुए तेलंगाना की संस्कृति और लड़के-लड़कियों के स्वाभिमान को बहुत महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि बथुकम्मा जो लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है, कई महाद्वीपों में फैल गया है और तेलंगाना की संस्कृति दुनिया भर में फैल रही है।

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने बथुकम्मा उत्सव मनाने के लिए सभी इंतजाम किए हैं। सीएम केसीआर ने प्रकृति की देवी बथुकम्मा से राज्य के लोगों को खुशी और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद देने की प्रार्थना की है।

ये भी पढ़ें- 5G In India: देश में 1 अक्टूबर से शुरू होगी 5जी सर्विस, इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पीएम मोदी करेंगे लॉन्च

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।