आबकारी मामले में दिल्ली में 20 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी जारी है जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घर भी शामिल है। मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि सीबीआई की टीम उनके घर पर है और जिस तरह से आप नेताओं के घरों पर छापे में सीबीआई को कुछ नहीं मिला ठीक वैसे ही उनके यहां भी कुछ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही आप नेताओं ने खुद को कट्टर ईमानदार बता डाला। लेकिन कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि यह सब तो आप और बीजेपी की मिलीभगत है।
कांग्रेस का तंज
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया पर सीबीआई छापे पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, ने कहा कि हम दिल्ली सरकार में होने वाली घटनाओं के बारे में सुन रहे थे। हैरानी की बात यह है कि छापेमारी पहले नहीं हुई। शराब का मामला हो, स्कूलों में कमरों का निर्माण हो, शिक्षकों की भर्ती हो, आप जहां भी देखें, वहां 10 सीबीआई छापेमारी होनी चाहिए थी।
ये सब तो मिलीभगत है
कांग्रेस को हमेशा AAP और BJP के बीच एक समझौते पर संदेह था। आप पैसा कमा रही है, कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही है और बीजेपी का समर्थन कर रही है। अब उन्हें (बीजेपी) लगा होगा कि उन्हें (आप) की अब और जरूरत नहीं है, इसलिए आप के सारे पाप सामने आ जाएंगे। हम देखेंगे कि बीजेपी उनके साथ समझौता करती है या न्याय करती है।
Manish Sisodia: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति पर क्यों उठे सवाल? लांबा ने पूछा-मुफ्त बोतल देकर किसका भविष्य बना रहे थे