सिख फॉर जस्टिस नाम के संगठन ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के दो विमानों के संचालन में बाधा डालने की धमकी दी लंदन की ओर उड़ान भरने वाली दो एयर इंडिया के बारे एक धमकी भरा कॉल मिला है बताया जा रहा है कि सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरूपतवंत सिंह पन्नू ने यह धमकी दी है।
धमकी में कहा गया था कि वो एयर इंडिया को दोनों विमानों को लंदन में नहीं पहुंचने देंगे, धमकी के बाद से एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से लंदन की फ्लाइट AI 111 और AI 531 को रोकने की धमकी दी गई है।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि धमकी भरे फोन कॉल 5 नवंबर को लंदन के लिए उड़ान भरने के लिए निर्धारित दो एयर इंडिया विमानों के बारे में मिली है। उन्होंने बताया कि धमकी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट एक्टिवेट हो गई, सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है, सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर एक बैठक भी की।सिख फॉर जस्टिस एक अमेरिका स्थित खालिस्तान समर्थक अलगाववादी समूह है, जिसकी स्थापना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने की थी। केंद्र सरकार ने 2019 में इसे प्रतिबंधित कर दिया था।