नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह पुरी ने राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि हम दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में लड़ने जा रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने आगे ये भी कहा कि मनोज तिवारी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना कर ही वे चैन की सांस लेंगे। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल कहते हैं कि दिल्ली का पानी इतना खराब नहीं है। अगे भाई अगर इतना खराब नहीं है तो एक लीटर पानी पीकर दिखा दो, पता लग जाएगा खराब है कि नहीं।
ट्विटर पर दी सफाई
हालांकि अपने इस बयान पर वे खुद ही सवालों के घेरे में आ गए जिसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने बयान को लेकर सफाई दे डाली। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में भाजपा विजय की ओर अग्रसर है। पार्टी ने अब तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को नामित नहीं किया है। श्री मनोज तिवारी दिल्ली के अध्यक्ष हैं। पार्टी उनके नेतृत्व में पूरे जोश से काम कर रही है। मेरे बयान का मतलब था कि भाजपा उनके नेतृत्व में भारी मतों से आगामी चुनाव जीतेगी।
आपको बता दें कि हाल ही में बीआईएस की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि दिल्ली शहर का पानी पीने के लिहाज से देश में सबसे ज्यादा खराब है। हालांकि इस रिपोर्ट को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने खारिज कर दिया था और राज्य में पानी की गुणवत्ता की एक अलग रिपोर्ट पेश की थी। नई गुणवत्ता रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 9 जगहों के पानी के सैंपल लिए गए जिसमें से 8 सैंपल सभी 31 मानकों पर खरे उतरे बस एक सैंपल खरा नहीं उतरा था।