यूपी की योगी सरकार में बुधवार को उठे सियासी तूफान के बाद आज शांति दिखाई दी....कल तक जो जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक इस्तीफा देने पर अड़े हुए थे...दलित होने की दुहाई देकर अपने साथ पक्षपात का आरोप लगा रहे थे...आज उनके सुर बदल गए...तो क्या यूपी की लड़ाई का चैप्टर क्लोज हो गया या अंदरखाने आग अभी बाकी है...
तो क्या यूपी के जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक की नाराजगी दूर हो गई है...दलित होने के चलते उपेक्षा के आरोपों के साथ जिन शिकायतों को लेकर खटीक ने अपने पद से इस्तीफा दिया था...क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद उनकी सारी समस्याओं का समाधान निकल चुका है....यानी यूपी की लड़ाई में अब सब कुछ ऑल इज वेल है...किसी को कहीं कोई दिक्कत नहीं है...सीएम से एक घंटे की मीटिंग के बाद बाहर निकले खटीक के बयान से तो यही लगता है...
जैसे ही बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर खटीक ने अपना इस्तीफा दिया...लखनऊ से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई....हालांकि दिनेश खटीक ने इस्तीफे को लेकर मीडिया के कैमरों के सामने कुछ नहीं कहा...बल्कि दूरी बनाते दिखे...
बाद में सूत्रों से खबर आई कि बुधवार को देर रात दिनेश खटीक ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की...मुलाकात में खटीक ने अपनी नाराजगी और पक्ष जेपी नड्डा के सामने रखा...नड्डा से आश्वासन मिलने के बाद ही शायद खटीक का मूड बदल गया...बाद में योगी से मुलाकात के बाद सारे गिले-शिकवे मिटते दिखाई दिए....हालांकि अब भी छन-छनकर यूपी सरकार के कई मंत्रियों और विभागों के बीच नाराजगी की अटकलें सुनाई दे रही हैं लेकिन कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा है...उधर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सरकार में भी किसी तरह के असंतोष से इनकार किया है...
योगी सरकार में जारी इस उठापटक के बीच कई विभागों में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है....तो सवाल ये है कि क्या दिल्ली से सब कुछ मैनेज कर लिया गया है या फिर योगी अपने मंत्रियों का अंसतोष दूर करने में सफल साबित हुए हैं....