- एक मामला सामने आने पर आस-पास के 20 घरों वाला इलाका होगा सील
- इन कंटेनमेंट जोन में लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा
- वहां के लोगों को 14 दिन तक इसी स्थिति में रहना पड़ेगा
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से उछाल आया है और पिछले 24 घंटे में चार हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं, वहीं संक्रमण से 31 लोगों की मौत हुई है इसको देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने कुछ अहम कदम उठाए हैं जिसका ऐलान किया गया है इसके मुताबिक पूरे राज्य में फिर से कंटेनमेंट जोन बनेंगे वहीं कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर आस-पास के 20 घरों वाला इलाका सील कर दिया जाएगा और दो मामलों के मिलने पर 60 घर सील हो जाएंगे।
नई गाइडलाइन्स के मुताबिक, शहरी इलाकों में कोरोना का मरीज मिलने पर पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या के हिसाब से इलाके के मकानों को सील करने का काम किया जाएगा।
2 मामलों के मिलने पर 60 घर होंगे सील
राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन का दायरा नए सिरे से तय कर दिया है मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है इसके मुताबिक एक केस होने पर 25 मीटर और एक से अधिक होने पर 50 मीटर को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। 25 मीटर के दायरे में 20 घर और 50 मीटर के दायरे में 60 घर होंगे इसमें क्षेत्र के हिसाब से बदलाव हो सकता है।
..तो लोगों को 14 दिन तक इसी स्थिति में रहना पड़ेगा
इन कंटेनमेंट जोन में लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा वहां के लोगों को 14 दिन तक इसी स्थिति में रहना पड़ेगा इस स्थिति को बरकरार रखने के लिए इलाके में सर्विलांस टीम सर्वे और जांच करेंगी, इसके लिए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अफसरों को आदेश जारी कर दिया गया है।
बहुमंजिले अपार्टमेंट्स के लिए नियम अलग
बहुमंजिले अपार्टमेंट्स के लिए अलग तरह के नियम तय किए गए हैं। अगर किसी अपार्टमेंट की किसी बिल्डिंग में कोरोना मरीज मिलता है, तो उस मंजिल को सील कर दिया जाएगा।
गौर हो कि राज्य में अब तक 6,01440 मरीज संक्रमण मुक्त होकर लोग घर जा चुके हैं।प्रदेश में इस समय 19,738 लोगों का उपचार चल रहा है जिनमें 10,665 घरेलू पृथक-वास और 434 निजी अस्पतालों में भुगतान के आधार के पर उपचार करा रहे हैं जबकि बाकी मरीजों का सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपचार चल रहा है।