लाइव टीवी

2017 से पहले जालीदार टोपी और लुंगी छाप गुंडे करते थे परेशान, वो अब खा रहे हैं जेल की हवा- केशव मौर्य

Updated Dec 04, 2021 | 06:53 IST

Keshav Prasad Maurya: यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बीजेपी ने टोपी और लुंगी वालों गुंडों से व्यापारियों को मुक्त कराया है। वरना 2017 से पहले ये गुंडे व्यापारियों को डराने और धमकाने का काम करते थे।

Loading ...
'2017 से पहले लुंगी छाप गुंडे घूमते थे, टोपी वाले धमकाते थे'
मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दिया विवादित बयान
  • प्रयागराज में एक व्‍यापारी सम्‍मेलन में बोल रहे थे केशव मौर्या
  • बीजेपी सरकार ने जालीदार टोपी और लुंगी छाप गुंडों से बीजेपी ने निजात दिलाई- मौर्या

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विवादित बयान दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जालीदार टोपी और लुंगी छाप गुंडों से बीजेपी ने निजात दिलाई। कानून व्यवस्था पर बात करते हुए मौर्या ने कहा, '2017 से पहले जालीदार टोपी और लुंगी छाप गुंडे व्यापारियों को परेशान करते थे वो अब या तो जेल की हवा खा रहे हैं या फिर प्रदेश के बाहर हैं। बीजेपी की सरकार में सभी व्यापारी सुरक्षित हैं।'

अतीक अहमद पर निशाना

केशव मौर्य भाजपा द्वारा प्रयागराज में आयोजित मंडलीय व्यापारी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। बाहुबली और सपा के टिकट से सांसद रहे अतीक अहमद पर निशाना साधते हुए केशव मौर्य ने कहा, 'ये गुंडे व्यापारियों की जमीनों पर कब्जा करते थे और इसकी शिकायत नहीं करने की धमकी भी दिया करते थे। सिविल लाइंस का पूरा क्षेत्र बहुत ही शांतिपूर्ण इलाका माना जाता था, लेकिन इस शांतिपूर्ण इलाके को भी अशांत करने के लिए ये गुंडे 30-30 गाड़ियों में 50-100 असलहे लेकर जाते थे।' 

सिद्धार्थनाथ सिंह का अखिलेश पर हमला

इस दौरान यूपी सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'अखिलेश यादव की पार्टी सपा छोटे मोटे दलों से गठबंधन करने का प्रयास कर रही है। वह (सपा) गणित की राजनीति कर रही है और भाजपा केमिस्ट्री की राजनीति कर रही है। हमारी केमिस्ट्री किसी पार्टी के साथ नहीं, बल्कि सीधे जनता के साथ है। अखिलेश बोलते हैं कि जब उनकी सरकार आएगी तो बुल्डोजर वापस हो जाएंगे। अब वह बुल्डोजर वापस करके किसका समर्थन कर रहे हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।