लाइव टीवी

UP Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में आज मतदान, जानें जरूरी बातें

Updated Apr 15, 2021 | 06:20 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

UP Panchayat Elections 2021: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 चार चरणों में होने हैं। आज पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है। चुनाव चार पदों के लिए हो रहे हैं- ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान, ब्लॉक पंचायत और जिला पंचायत।

Loading ...
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021

Uttar Pradesh Panchayat Elections: कोरोना वायरस के कहर के बीच उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है। आज 18 जिलों में बैलेट पेपर से मतदान होगा। मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। इन पंचायत चुनावों को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।

यहां जानें चुनावों से जुड़ी हुई सभी प्रमुख बातें:

  • पंचायत चुनाव चार चरणों में होने हैं।
  • जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं।
  • आज इन-इन जिलों में मतदान होना है- इलाहाबाद, आगरा, अयोध्या, बरेली, भदोही, गाजियाबाद, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर और सहारनपुर।
  • पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के लिए 1,14,142 प्रत्याशी तथा ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के 1,86,583 पदों के लिए 1,26,613 उम्मीदवार मैदान में हैं।
  • प्रमुख दल भाजपा, समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस, एआईएमआईएम, आम आदमी पार्टी और आजाद समाज पार्टी हैं। AIMIM ने यूपी पंचायत चुनाव के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से गठबंधन किया है।
  • दूसरे चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और तीसरे एवं चौथे चरण का मतदान क्रमश: 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होगा। पंचायत चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे। 
  • मतदान कोविड-19 संबंधित कड़े प्रोटोकॉल के बीच होंगे। इस दौरान मतदाताओं को मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। आयोग ने मतदान केंद्रों के बाहर छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाने का आदेश जारी किया है। जरूरत पड़ने पर पीपीई किट की भी व्यवस्था की जाएगी।
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को आगामी 25 मई तक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के आदेश दिए थे।
     

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।