- देश में आज से नई टीकाकरण नीति लागू हो रही है
- आज से टीकाकरण की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है
- केंद्र 18 से ऊपर सभी नागरिकों के लिए राज्यों को मुफ्ट टीका उपलब्ध कराएगा
Vaccination in India: देश में कोविड-19 टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार की नई नीति आज से लागू होगी। इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि केंद्र कोविड टीकाकरण अभियान को पूरी तरह से अपने हाथ में ले लेगा। पीएम मोदी ने कहा था कि 21 जून से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25 प्रतिशत काम था, उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी।
सरकार की नई टीकाकरण नीति के बारे में आपको ये जानने की जरूरत है:
- केंद्र सरकार 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए राज्यों को मुफ्त टीके मुहैया कराएगा। केंद्र वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत खरीदेगा और राज्य सरकारों को मुफ्त देगा।
- किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।
- केंद्र द्वारा नि:शुल्क प्रदान की जाने वाली वैक्सीन जनसंख्या, बीमारी का बोझ और टीकाकरण की प्रगति जैसे मानदंडों के आधार पर राज्यों को आवंटित की जाएगी।
- देश में बन रही वैक्सीन में से 25 प्रतिशत प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएंगे।
- केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड रोधी टीकों की अधिकतम कीमत तय कर दी है। इसमें 5 प्रतिशत जीएसटी और अधिकतम 150 रुपए सेवा शुल्क भी शामिल है।
- कोविशील्ड की कीमत 780 रुपए प्रति डोज है। कोवैक्सीन की कीमत 1410 रुपए प्रति डोज है। स्पूतनिक V की कीमत 1145 रुपए है।
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं है। कोई भी वयस्क निकटतम टीकाकरण केंद्र में जा सकता है और टीका ले सकता है।