Weather Forecast Today, 20 August 2022: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने के चलते आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है। आज ओडिशा के पश्चिमी जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा मौसम विभाग ने आज पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छिटपुट स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं झारखंड और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश संभव है।
ओडिशा में आज भारी बारिश की संभावना
कई राज्यों में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना
इसके साथ ही जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
वहीं झारखंड, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, विदर्भ, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना और मराठवाड़ा में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।