शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की सिंघु बॉर्डर पर बड़ी बैठक हुई...इस बैठक में आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है, किसानों ने सात दिसंबर तक आंदोलन को जारी रखने का फैसला किया है ....किसानों ने अपनी ओर से कमेटी के पांच नाम तय किए हैं ...किसानों का कहना है कि अगर कमेटी को लेकर सरकार सकारात्मक वार्ता करती है आंदोलन वापस हो सकता है।
इससे पहले कल देर रात गृहमंत्री अमित शाह ने किसान नेताओं से फोन पर बात की और बातचीत के लिए आमंत्रित किया, आपको बताते हैं कि किसानों की कमेटी में कौन-कौन लोग शामिल हैं
किसानों की कमेटी में कौन-कौन-
बलबीर सिंह राजेवाल
गुरनाम सिंह चढूनी
युद्धवीर सिंह
अशोक धावले
शिवकुमार कक्का
देखिए किसान आंदोलन के मुद्दे पर 'राष्ट्रवाद शो' अनंत त्यागी के साथ-
आपको बताते हैं कि आखिर कानून वापसी के बाद भी कहां फंसा है मामला-
किसान- सरकार में तकरार ?
किसान सरकार
MSP पर गारंटी कानून बने MSP पर विचार के लिए कमेटी बनाई
पराली जलाने पर सजा न हो पराली जलाने पर क्रिमिनल केस नहीं
किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हो हरियाणा-पंजाब में केस वापस लेने पर बैठक
मारे किसानों को मुआवजा मिले हमारे पास आंकड़ा नहीं
आज के सवाल -
सिंघु बॉर्डर की बैठक से क्या आया ऑर्डर ?
कानून रद्द, कमेटी बनाने को तैयार, फिर क्यों तकरार ?
हठधर्मिता कब छोड़ेंगे किसान नेता ?
बैठक में टिकैत की चली या चढूनी की ?
क्या किसान आंदोलन का मकसद राजनीतिक है ?