- कोरोना वायरस के संक्रमण के एक्टिव मामले लगातार घट रहे हैं
- देश में कोरोना वायरस के चलते मौत का आंकड़ा1 लाख 21 हजार के पार जा चुका है
- पिछले चौबीस घंटे के दौरान 563 रोगियों की कोरोना से हुूई मौत
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि राहत भरी खबर ये है कि लंबे समय बाद एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 6 लाख के नीचे पहुंच गए है। वहीं अभी तक इस जानलेवा वायरस की वजह से 1 लाख 21 से अधिक रोगियों की मौत हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोविड के लिए 29 अक्टूबर तक कुल 10,77,28,088 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 11,64,648 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था।
81 लाख के करीब पहुंचे कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 'छले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48,648 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 80,88,851 हो गई है। 563 नई मौतों के बाद मौतों का आंकड़ा 1,21,090 पर पहुंच गया है। 9301 की गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 5,94,386 हो गई है। 57,386 डिस्चार्ज के साथ ठीक हुए मामलों की संख्या 73,73,375 हुई।' पिछले 24 घंटों में जो नए पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से करीब 80 प्रतिशत 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं।
पॉजिटिविटी दर में गिरावट
व्यापक और समग्र आधार पर कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने से इसकी पॉजिटिविटी दर में कमी आई है और कुल राष्ट्रीय पॉजिटिविटी दर में तेजी से हुई गिरावट यह दर्शाती है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को प्रभावी रूप से काफी हद तक रोकने में सफलता मिली है। समग्र पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले तीन सप्ताह में समग्र पॉजिटिविटी दर में गिरावट देश में जांच सुविधाओं में व्यापक विस्तार का प्रमाण है।