- पर्यावरण दिवस हम सभी को प्राकृतिक वातावरण के संरक्षण की याद दिलाता है
- विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इस बार थीम 'जैव विविधता' रखा गया है
- पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है, जिसकी औपचारिक शुरुआत 1974 में हुई
नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 22 लाख पौधे लगाएगा। बल ने पर्यावरण संरक्षण की अपनी जिम्मेदारी के तहत यह फैसला किया है। सीआरपीएफ के प्रवक्ता एवं उप महानिरीक्षक मोसेस दिनाकरण ने कहा, 'बल पर्यावरण संबंधी चिंताओं को लेकर हमेशा सजग रहा है। अपने इस दायित्व के तहत हमने देशभर में अपनी सभी इकाइयों में 22 लाख पौधे लगाने का फैसला किया है।'
अधिकारी ने बताया कि बल ने 40 से अधिक समूह केंद्रों में केंचुए द्वारा निर्मित खाद बनाने के तरीके को अपनाकर अपशिष्ट प्रबंधन पहल की है। इसके अलावा कई इकाइयों में मलजल उपचार संयंत्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बल जल संरक्षण की दिशा में भी काम कर रहा है और छत्तीसगढ़ जिले के दंतेवाड़ा जिले में तैनात 195वीं बटालियन ने नक्सल हिंसा प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय लोगों के लिए वर्षा जल संचयन और पीने योग्य पानी का प्रबंध कर उदाहरण पेश किया है।
अधिकारी ने बताया कि बल ने हरित पहल के तहत अब से बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाले वाहन खरीदने का फैसला किया है।