Bihar Panchayat Election/Chunav Result 2021: बिहार में पहले चरण का मतदान को 24 सितंबर को, दूसरे चरण का मतदान 30 सितंबर को तीसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर को, चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को हुआ। राज्य में 5वें चरण का मतदान 24 अक्टूबर को, 6वें चरण का मतदान 3 नवंबर को, 7वें चरण का मतदान 15 नवंबर को, 8वें चरण का मतदान 24 नवंबर को, 9वें चरण का मतदान 29 नवंबर को, 10वें चरण का मतदान 8 दिसंबर को और 11वें चरण के लिए मतदान 12 दिसंबर को होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान बुधवार को हुआ था। इसमें कुल 58.65 फीसद वोट पड़े थे। राज्य में सर्वाधिक 86 फीसद वोटिंग बांका जिले और सबसे कम 42.50 प्रतिशत मतदान भोजपुर में हुआ।
बिहटा और दुल्हिनबाजार में हुए पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने नए चेहरों पर विश्वास जताया। दुल्हिनबाजार में 14 में 13 और बिहटा में 22 में 20 मुखिया चुनाव हार गए
सहरसा के सत्तर कटेया प्रखंड के रकिया पंचायत से गीता देवी चुनाव जीत गईं हैं। किशनगंज के किशनगंज प्रखंड में मुखिया पद के लिए हालामाला पंचायत से इसहाक जीते।