Corona Crisis : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि कोरोना के जिस स्वरूप (स्ट्रेन) ने भारत में कहर ढाया है, वही स्वरूप दुनिया के 12 से ज्यादा देशों में पाया गया है। स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि कोविड-19 का स्वरूप बी.1.617 पहली बार भारत में मिला। अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एवं ह्वाइट हाउस के चीफी मेडिकल अधिकारी डॉक्टर एंथनी फौसी का कहना है कि भारत की स्वदेश निर्मित कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन कोविड-19 के 617 प्रकारों को निष्प्रभावी करने में कारगर पाई गई है।
महाराष्ट्र में 28 अप्रैल को कोविड से रिकॉर्ड मौतें हुई है। यहां आज रिकॉर्ड 63,309 नए केस सामने आए हैं और 24 घंटे में 985 लोगों की मौत हुई है। जब से महामारी आई है तब से आज एक दिन अधिकतम लोगों की जानें गई हैं।
टेस्ट : 2,73,12
पीआर : 23.17%
सीएफआर : 1.5%
18 साल से 45 साल तक के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 28 अप्रैल को शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। मात्र तीन घंटे (शाम 4 बजे से रात 7 बजे तक) में Co-WIN पर 79,65,720 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसमें ज्यादातर 18-44 आयु वर्ग के हैं। आरएस शर्मा ने ट्वीट किया कि प्रति सेकंड 55,000 हिट्स का ट्रैफिक देखा है। उम्मीद के मुताबिक सिस्टम काम कर रहा है।