Coronavirus: देश में कोरोना वायरस के हालत सुधरते नहीं दिख रहे हैं। 'द इंडिपेंडेंट पैनल फॉर पैनडेमिक प्रिपेयर्डनेस एंड रिस्पॉन्स' (आईपीपीआर) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दुनिया कोराना महामारी की चुनौती से निपटने के लिए तैयार नहीं थी। चेतावनी को नजरंदाज किए जाने की वजह से महामारी से निपटने में उसकी नाकामी उजागर हुई। इसके चलते कोरोना महामारी घातक बन गई। भारत में कोरोना संकट से निपटने के लिए विदेशों से मेडिकल राहत सामग्री का पहुंचना जारी है। जर्मनी, ग्रीस और फिनलैंड ने भारत के लिए मेडिकल सामग्री भेजी है।
पश्चिम बंगाल में 20,839 नए कोविड 19 मामले, 19,181 डिस्चार्ज और 129 मौतें दर्ज की गई।
कुल मामले 10,73,956
कुल रिकवरी 9,30,886
मृत्यु 12,857
सक्रिय मामले 1,30,213
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 30,621 नए कोविड 19 मामले, 19,287 रिकवरी और 297 मौतें दर्ज की गई।
कुल मामले 14,99,485
कुल रिकवरी 12,98,945
मृत्यु 16,768
सक्रिय मामले 1,83,772