Coronavirus: कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि अस्पतालों में बेड्स और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो गई है। कोरोना संकट के निपटने में मदद करने के लिए दुनिया के 40 से ज्यादा देश सामने आए हैं। भारत को अब तक विदेशों से 3000 टन से ज्यादा मेडिकल सामग्री मदद के रूप में मिल चुकी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,12,262 नए मामले सामने आए जबकि 3,980 लोगों की मौत हुई। ये एक दिन में सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। अभी तक देश में 16 करोड़ 25 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। कल यानी 5 मई को 19,55,733 खुराकें दी गईं।
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से दिल्ली आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए जरूरी संस्थानिक पृथक-वास में रहना होगा। आदेश में कहा गया है कि हालांकि जो लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं या जिनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ हो, उन्हें सात दिन के गृह पृथक-वास में रहना होगा। लेकिन, यह रिपोर्ट 72 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिए।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 62,194 नए कोविड 19 मामले, 63,842 डिस्चार्ज और 853 मौतें दर्ज की गई।
कुल मामले: 49,42,736
कुल रिकवरी: 42,27,940
मृत्यु: 73,515
सक्रिय मामले: 6,39,075