Maharashtra Shiv Sena Split News Updates: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को हिंदुत्व से पृथक नहीं किया जा सकता। अगर असंतुष्ट विधायकों में से एक भी कहता है कि वह मुझे मुख्यमंत्री के रूप में नहीं चाहता है तो मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगा। मैंने मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे का पत्र तैयार रखा है; मैं अभी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं। उन्होंने आधिकारिक आवास खाली कर दिया है।
शिवसेना ने कहा है कि भाजपा एक बार फिर सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है। उसके पिछले प्रयास विफल हो चुके हैं। बेचैन आत्माएं एकनाथ शिंदे की गर्दन पर बैठकर ‘ऑपरेशन कमल’ कर रही हैं। कुछ भी करके राज्य की सरकार गिराना है इस ईर्ष्या से वे लोग ग्रसित हैं। गुवाहाटी पहुंचने पर एकनाथ शिंद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके साथ शिवसेना के 40 विधायक मौजूद हैं और वे बाला साहेब के हिंदुत्व को आगे बढ़ाएंगे।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि शिंदे यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि भाजपा से शिवसेना अलग क्यों हुई। मंगलवार को शिवसेना के दो नेता मिलिंद नार्वेकर एवं रवि पाठक सूरत पहुंचे। नार्वेकर की शिंदे से बात हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। शिंदे की नाराजगी एक बड़ी वजह पार्टी में उनके कद को कम आंकना भी माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद संजय राउत व अन्य नेताओं को ज्यादा तरजीह दी गई, यह बात भी उन्हें नागवार गुजरी। शिवसेना के कई विधायकों को यह पसंद नहीं था कि उनकी पार्टी भाजपा को छोड़कर किसी अन्य दल के साथ गठबंधन करे। बहरहाल, महाराष्ट्र की राजनीति में आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है। शिंदे ने बागी विधायकों के हस्ताक्षर से युक्त एक पत्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजा है
महाराष्ट्र में बन रहे नए सियासी समीकरण, बन सकती हैं ये 4 संभावनाएं, समझें
महाराष्ट्र: शिवसेना में बगावत, मुश्किल में MVA सरकार, इन 29 विधायकों की भूमिका हुई अहम
सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र शिवसेना के दो और विधायक- माहिम निर्वाचन क्षेत्र से सदा सर्वंकर और कुर्ला निर्वाचन क्षेत्र से मंगेश कुडलकर गुजरात के सूरत के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा मुंबई से 5 नए लोग गुवाहाटी पहुंचे। 5 लोगों में 4 शिवसेना विधायक हैं। महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब राव गुवाहाटी पहुंचे, योगेश कदम, निर्मला गावित गुवाहाटी पहुंचे और चंद्रकांत पाटिल भी गुवाहाटी पुहंचे।
शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं और वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे। मौका मिला तो हम सदन में बहुमत साबित करेंगे।