PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार देश से साझा किए प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरूआत में 100 करोड़ वैक्सीनेशन डोज की उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य कर्मियों तथा देश की जनता की तारीफ की। पीएम ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ को लेकर लोगों से अनुरोध किया कि वो इससे जुड़ी हर गतिविधि में जरूर भाग लें। जानिए पीेएम के संबोधन की मुख्य बातें-
अक्टूबर का पूरा महीना ही त्योहारों के रंगों में रंगा रहा है। आपको याद है न, खरीदारी मतलब ‘VOCAL FOR LOCAL।आप local खरीदेंगे तो आपका त्योहार भी रोशन होगा और किसी गरीब भाई-बहन, किसी कारीगर, किसी बुनकर के घर में भी रोशनी आएगी। मुझे पूरा भरोसा है जो मुहिम हम सबने मिलकर शुरू की है, इस बार त्योहारों में और भी मजबूत होगी। आप अपने यहाँ के जो local products खरीदें, उनके बारे में social media पर share भी करें। अपने साथ के लोगों को भी बताएं। अगले महीने हम फिर मिलेंगे, और फिर ऐसे ही ढ़ेर सारे विषयों पर बात करेंगे- पीएम मोदी