Rahul Gandhi National Herald Case Today Live News Updates: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए और जांच एजेंसी ने उनसे करीब आठ घंटे पूछताछ की। बुधवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के बाद ईडी अब तक राहुल गांधी से कई सत्रों में करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस सांसद ने बृहस्पतिवार के लिए छूट मांगी जिसकी अनुमति दे दी गई।
सूत्रों का कहना है कि पहले दो दिनों में राहुल से करीब छह घंटे की पूछताछ हुई है। बाकी समय वह अपने बयान को ठीक कराते रहे हैं। राहुल से इस पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोला है और उसके सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। सोमवार एवं मंगलवार को दोनों दिन अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय एवं इससे करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ईडी के दफ्तर के सामने कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। इन इलाकों में धारा 144 लागू होने के बावजूद कांग्रेस नेताओं ने उग्र प्रदर्शन किया। इलाके में शांति कायम करने के लिए इन दो दनों में दिल्ली पुलिस ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
एसपी हुड्डा ने कहा कि मुख्यालय में जमा हुए लगभग 150 कांग्रेसी लोग बाहर आए और बैरिकेड्स तोड़ दिए। फिर हमने पुलिस के निर्देशों का पालन नहीं करने पर 1-2 को फिर से गेट से हिरासत में ले लिया। कोई गड़बड़ी नहीं की गई।
कांग्रेस ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी और एसएचओ के साथ मुलाकात की और एक विस्तृत लिखित शिकायत पेश की, जिसमें दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के 24 अकबर रोड पर प्रवेश करने, बिना उकसावे के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमला करने की अवैध कार्रवाई पर प्रकाश डाला गया। कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि हम 3 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे लेकिन आज पुलिस अधिकारी जबरदस्ती हमारे कार्यालय में घुस गए और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। यह लोकतंत्र के लिए एक चुनौती है। हम मौके पर पुलिस अधिकारियों के अवैध कार्यों को उजागर करते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करेंगे।