टीएमसी ने एक बार फिर स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है, टीएमसी के प्रदर्शन पर राजनीतिक दल अलग अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। टीएमसी अब बीजेपी से काफी आगे निकल चुकी है और इस तरह से ममता बनर्जी तीसरी बार सरकार बनने जा रही है, अगर कांग्रेस गठबंधन की बात करें तो उसका इस चुनाव में सफाया हो गया है, फुरफुरा शरीफ या असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी किसी तरह का कमाल नहीं कर सकी।
पश्चिम बंगाल में TMC ने बहुमत हासिल कर लिया है और 197 सीटों पर कब्जा करने के अलावा 17 सीटों पर आगे चल रही है वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि टीएमसी की जीत पर उन्होंने ममता बनर्जी और पार्टी के लोगों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि 3 मई यानी सोमवार की शाम सात बजे ममता बनर्जी राजभवन में मुझसे मुलाकात करेंगी। वहीं भाजपा ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी और आश्वासन दिया कि वह रचनात्मक विपक्ष के रूप में काम करेगी।