- अमित शाह ने हरियाणा के कैथल, भिवानी और रोहतक में रैली की
- अमित शाह ने अनुच्छेद 370 पर राहुल गांधी को घेरा
- हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान, 24 को आएंगे नतीजे
रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में उतरे केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बरस रहे हैं। बुधवार को पहले भिवानी और फिर रोहतक में उन्होंने राहुल गांधी पर खूब हमले किए। रोहतक में उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान कहता है वो ही राहुल गांधी कहते हैं। ये दोनों एक जुबान क्यों बोल रहे हैं? दोनों में क्या रिश्ता है?
शाह ने कहा, 'पाकिस्तान कहता है कि अनुच्छेद 370 मत हटाओ और कांग्रेस भी कहती है कि 370 मत हटाओ। पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक का विरोध किया और कांग्रेस ने भी विरोध किया। जो पाकिस्तान कहता है वो ही राहुल गांधी कहते हैं। ये दोनों एक जुबान क्यों बोल रहे हैं? क्या रिश्ता है दोनों में?'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 55 साल देश पर शासन किया, वो पार्टी 35A और 370 हटाने का विरोध कर रही है, जब कांग्रेस वाले आएं तो उनसे पूछना कि 370 हटाने का विरोध क्यों कर रहे हैं आप। पूरा देश खुश है कि कश्मीर आज देश का अभिन्न अंग बन गया, केवल कांग्रेसियों को नींद नहीं आती है।
शाह ने कहा, 'जब देश का मुद्दा हो तो हम सभी को एक होना चाहिए और पार्टी लाइनों से ऊपर उठना चाहिए। 1971 में जब हमारी सेना जीती, तो अटल जी संसद में इंदिरा जी को बधाई देने वाले पहले व्यक्ति थे। अब राहुल जी कहते हैं 'मोदी जी खून की दलाली करते हैं। शर्मनाक।'
इससे पहले भिवानी में अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस और अन्य परिवारवादी पार्टियों ने देश के लोकतंत्र को झकझोर कर इसमें दीमक लगाने का काम किया है। जो बड़ा नेता है, केवल उसी के परिवारजन को मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक बनने का अधिकार है क्या? कांग्रेस में गांधी परिवार के अलावा कोई और अध्यक्ष बन सकता है क्या?'
यहां उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी 370 हटाने का विरोध कर रही है, मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि अभी तो आप छुट्टी मनाने विदेश गए हैं। लेकिन जब आप हरियाणा आए तो यहां की जनता को बताएं की आप 370 को हटाने के पक्ष में हैं या नहीं।'