हरियाणा विधानसभा में अब बहुत कम दिन बचे हैं। इस बीच बुधवार को बीजेपी चीफ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा, 'मोदी जी ने राफेल को शामिल किया और राजनाथ जी ने फ़्रांस की भूमि पर विजयादशमी के दिन उसका शस्त्र पूजन किया, लेकिन कांग्रेस वाले उसका भी विरोध कर रहे हैं। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि तनिक रात को सोचा करो, किस बात का विरोध करना है, किसका नहीं।'
गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान कहता है कि अनुच्छेद 370 मत हटाओ और कांग्रेस भी कहती है कि 370 मत हटाओ। पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक का विरोध किया और कांग्रेस ने भी विरोध किया। जो पाकिस्तान कहता है वो ही राहुल गांधी कहते हैं। ये दोनों एक जुबान क्यों बोल रहे हैं? क्या रिश्ता है दोनों में?
बीजेपी ने इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में कई खिलाड़ियों को टिकट देकर मैदान में उतारा है। भारतीय कुश्ती खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त को बीजेपी ने बरोदा से उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी ने इस बार दंगल गर्ल बबीता फोगाट को भी मैदान में उतारा है। बबीता को बीजेपी ने दादरी से उम्मीदवार बनाया है। पहली बार राजनीति में किस्मत आजमा रही बबीता फोगाट लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटी हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।