गणतंत्र दिवस के मौके पर हल साल की तरह इस बार भी भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना ने राजपथ पर अपनी ताकत दिखाई। भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कार्यक्रम के अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति की मौजूदगी में सलामी मंच के सामने परेड की।
भारतीय वायुसेना ने भी अपना दम दिखाते हुए राजपथ के आसमान में अलग- अलग विमानों से देश की हवाई ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान सी130 जे सुपर हरक्यूलस, सी 17 ग्लोबमास्टर, जगुआर, सुखोई 30 एककेआई जैसे कई विमान उड़ान भरते नजर आए।
भारतीय वायुसेना ने अलग-अलग फॉरमेशन में आसमान में उड़ान भरी और शक्ति का प्रदर्शन करते हुए नजर आए।
आसमान में भारतीय वायुसेना के कुछ हथियार पहली बार नजर आए। अमेरिका से खरीदे गए और हाल ही में वायुसेना में शामिल हुए अपाचे हमलावर हेलीकॉप्टर और चिनूक हेलीकॉप्टर पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान नजर आए।
भारतीय नौसेना ने भी गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान जंगी जहाज, पी8 पोसाइडन विमान और निर्माणाधीन भारत के स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत के मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया।
राजपथ पर मोटरसाइकिल पर सवार जांबाजों के हैरतंगेज करतबों ने लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान जवानों ने अलग- अलग तरह के प्रदर्शन किए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।