- 14 घंटे तक छापेमारी चलती रही लेकिन एक रुपया भी नहीं मिला।
- कोई आभूषण नहीं मिला, कोई नकद नहीं मिला
- किसी भी भूमि या संपत्ति का कोई दस्तावेज नहीं मिला
दिल्ली विधानसभा के अंदर सीएम अरविंद केजरीवाला का अंदाज कुछ अलग था। जनतंत्र, संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर के जिंदाबाद के नारों के साथ उन्होंने कहा कि जिस शख्स यानी मनीष सिसोदिया को बीजेपी तथाकथित शराब घोटाला में बदनाम कर रही है दरअसल उनकी वजह से तो देश का नाम दुनिया में रोशन हुआ। बीजेपी जब अपने सरकार बनाने के खेल में नाकाम हो गई तो उसकी तरफ से सरकार पर लांक्षन लगाए गए। लेकिन हमारी पार्टी और सरकार दोनों हर तरह के मुकाबले के लिए तैयार हैं। बीजेपी की साजिश नाकाम हो चुकी है और आने वाले समय में उनकी सभी साजिशें नाकाम होती रहेंगी।
विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा
- दिल्ली सरकार के कामों की चर्चा पूरी दुनिया में
- अमेरिका में दिल्ली सरकार के कामकाज की तारीफ हुई
- अमेरिका में दिल्ली के स्कूलों की तारीफ
- सिसोदिया की वजह से देश का नाम दुनिया में रोशन
- जनतंत्र जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद, बाबा साहेब अंबेडकर जिंदाबाद
- बीजेपी ने सिसोदिया पर झूठे आरोप लगाए
- सिसोदिया पर शराब घोटाला का आरोप लगाया
- दिल्ली सरकार गिराने की साजिश फेल हुई
ऑपरेशन लोटस बना ऑपरेशन कीचड़
उन्होंने अब तक देश में कई सरकारों को गिराया है - गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम, एमपी, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय। शहर में एक सीरियल किलर है जो एक के बाद एक हत्याएं कर रहा है। लोग एक सरकार चुनते हैं, वे उसे गिरा देते हैं:
कहा जा रहा है कि उन्होंने कई विधायकों को तोड़ दिया। मुझे फोन आए, लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या सब ठीक है। मैं लोगों को यह दिखाने के लिए सदन में एक विश्वास प्रस्ताव लाना चाहता हूं कि एक भी नहीं गया, कि भाजपा का ऑपरेशन लोटस यहां "ऑपरेशन कीचड़" बन गया।