- उदयपुर में कन्हैया लाल नाम के शख्स की हुई थी हत्या
- हत्या के दोनों आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद गिरफ्तार
- दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद जारी किया था वीडियो
मंगलवार शाम जब उदयपुर से एक टेलर की नृशंष हत्या की खबर आई है तो हर कोई अवाक था। पेशे से दर्जी कन्हैया लाल की रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद नाम के आरोपियों ने हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद दोनों आरोपियों ने बाकायदा वीडियो ट्वीट कर बताया कि हत्या को अंजाम क्यों दिया। इस हैवानियत भरे कांड की पूरा देश आलोचना कर रहा है। लेकिन गहलोत सरकार में मंत्री परसादी लाल मीणा का कहना कुछ और ही है। उनके मुताबिक यह जो कुछ हो रहा है उसे बीजेपी करा रही है और यह सब रुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार सांप्रदायिक माहौल को खराब ना होने देने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसा लग रहा है कि कुछ लोगों को गहलोत सरकार की लोकप्रियता रास नहीं आ रही है और माहौल को अस्थिर बनाने की साजिश रची जा रही है।