- राष्ट्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा है
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी ने सदैव अटल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी
- यूपी के लखनऊ में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जहां से वह सांसद रहे
नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज तीसरी पुण्यतिथि है। इस मौके राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गणमान्य हस्तियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित अटल समाधि स्थल पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। देश के पूर्व पीएम की यह तीसरी पुण्यतिथि है। उनकी गिनती देश के उन गिने चुने नेताओं में होती है, जो कभी दलगत बंधन में रहे और जिन्हें सभी पार्टियों का स्नेह मिला।
अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार साल 1996 में देश के प्रधानमंत्री बने थे। हालांकि तब उन्हें महज 13 दिनों में इस्तीफा देना पड़ा था, क्योंकि वह बहुम साबित नहीं कर पाए थे। 1998 में वह फिर से प्रधानमंत्री बने। इसके बाद 1999 में तीसरी बार वह पीएम बने, जब 2004 तक वह अपने पद पर रहे और पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा 1977 के उनके भाषण को अब भी याद किया जाता है, जब हिंदी में उनके भाषणा के बाद सभागार तालियों से गूंज उठा था।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में 16 अगस्त, 2018 को निधन हो गया था। उन्हें साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा गया था। उनका जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था.
पूर्व पीएम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां से वह सांसद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पीएम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, जबकि शाम 5:30 बजे 'मेरी यात्रा-अटल यात्रा' शीर्षक से यहां एक नाटक का भी मंचन किया जाएगा।