- कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने घाटों पर छठ पूजा पर रोक लगाई है
- बीजेपी सांसद दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं।
- आप सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री से इस विषय पर गाइडलाइंस जारी करने की अपील की
दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानि DDMA ने कोरोना के मद्देनजर एक आदेश जारी कर सार्वजनिक जगहों पर छठ पर्व के आयोजन पर रोक लगाई है ....दिल्ली सरकार के इस फैसले का बीजेपी ने कड़ा विरोध किया है ....कल सीएम आवास के बाहर बीजेपी ने प्रदर्शन किया ....बीजेपी का कहना है कि अगर बाजार, मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, मेट्रो, सिनेमा हॉल सब खुल गए हैं फिर छठ पर रोक क्यों ?...बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर पूर्वांचल के लोगों के साथ साथ हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है ....
विरोध बढ़ता देख दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर छठ पूजा को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने को कहा है..वो चिट्ठी आप अपने टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं ..जिसमें साफ साफ लिखा है कि केंद्र सरकार छठ पूजा को लेकर नई गाइडलाइंस जारी करे ....साफ है पहले छठ पूजा को अनुमति नहीं देना और फिर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी लिखकर दिल्ली सरकार केंद्र के पाले में गेंद डाल रही है ..जिससे पूर्वांचल के लोगों की नाराजगी से बचा जा सके .....
आस्था के नाम पर दिल्ली में सियासी दंगल क्यों ?
सबको इजाजत...तो फिर छठ पूजा पर बैन क्यों ?
छठ पूजा पर रोक, क्या हिंदुओं की आस्था पर चोट ?
छठ पर्व बहाना, पूर्वांचल वोट पर है निशाना ?
वहीं मनीष सिसोदिया की इस चिट्ठी का अभी तक स्वास्थ्य मंत्रालय ने जवाब तो नहीं दिया लेकिन दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने
अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला ....मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार अगर गंभीर होती तो सितंबर में पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय से गाइडलाइंस मांगती ...मनोज तिवारी ने छठ पर्व के आयोजन पर रोक लगाने को हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है ....
छठ पूजा पर सियासी संग्राम
DDMA ने छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगाई
दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ बीजेपी का विरोध
बीजेपी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया गया
मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को खत लिखा
छठ पूजा को लेकर गाइडलाइंस जारी करने की मांग की
बीजेपी का केजरीवाल सरकार पर आरोप
हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा- बीजेपी
आप सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण की दोषी- बीजेपी
होटल, मॉल, सिनेमा सबको इजाजत तो छठ पर बैन क्यों- बीजेपी
एमसीडी हारने के डर से बीजेपी की बौखलाहट- AAP
केंद्र सरकार क्यों जारी नहीं कर रही गाइडलाइंस- AAP
छठ पर सियासी दंगल
AAP BJP
कोरोना के तहत रोक हिंदुओं का अपमान
MCD हार का डर मुस्लिम तुष्टिकरण की दोषी
केंद्र जारी करे गाइडलाइंस पहले क्यों नहीं की मांग
पूर्वांचल के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता पूर्वांचल के लोगों का अपमान
चिट्टी वार शुरू होने के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी को पूर्वांचल के लोगों की कोई चिंता नहीं है ...केंद्र सरकार क्यों नई गाइडलाइंस जारी नहीं कर रही है ....बीजेपी एमसीडी चुनाव हार रही है औऱ बौखलाहट में डूबते को तिनके का सहारा .इसीलिए बीजेपी ये प्रदर्शन कर राजनीति कर रही है.। साफ है दोनों ही पार्टियां छठ पूजा पर भी सियासत कर रही है .