- आसमानी बिजली के शिकार हुए चार लोग, एक की मौत, तीन घायल
- गुरुग्राम के सेक्टर 82 स्थित सिग्नेचर विला की घटना
- बारिश से बचने के लिए चार लोगों ने पेड़ की ली थी शरण
गुरुग्राम। कहते हैं कि मौत आहिस्ते से दस्तक देती और इनसान बेबस हो जाता है। उसे कुछ समझने का मौका तक नहीं मिलता। कुछ ऐसा ही हुआ गुड़गांव के सेक्टर 82 की पॉश सोसाइटी सिग्नेचर विला की है। चार लोग आवासीय सोसायटी में बागवानी कर्मचारियों का हिस्सा थे।हल्की बारिश के बाद एक मृत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वे आज गुरुग्राम में रिमझिम बारिश से शरण लेने की कोशिश कर रहे थे।
सीसीटीवी में घटना कैद
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। तस्वीरों में देख सकते हैं कि हल्की हल्की बारिश हो रही है। चार लोग जो सोसाइटी में ही बागवानी का काम करते हैं वो बारिश से बचने के लिए पेड़ की शरण लेते हैं। लेकिन जो आगे होता है वो दिल दहलाने के लिए काफी है। एकाएक बिजली चमकती है और आग की लपट चारों के ऊपर गिर पड़ती है। बिजली की लपट के साथ ही तीन लोग तो तत्काल जमीन पर गिर जाते हैं। लेकिन बाद में चौथा शख्स भी जमीन पर गिर जाता है। आसमानी बिजली की चपेट में आए एक शख्स की मौके पर ही मौत हो जाती है जबकि शेष तीन लोग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
बारिश के समय क्या करना चाहिए
जानकार बताते हैं कि जब बारिश के साथ साथ चमक और गरज हो तो खास सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आप खुले में हों तो जमीन पर लेट जाना चाहिए। किसी पेड़ के नीचे कभी नहीं जाना चाहिए क्योंकि आसमानी बिजली को पेड़ माध्यम के तौर पर मिलते हैं। अगर आप पेड़ के नीचे हैं तो बिजली आपके शरीर से पास होकर जमीन में चली जाती है। यथासंभव कोशिश करनी चाहिए कि किसी बिल्डिंग की शरण लें। अगर ऐसा नहीं हो सके तो उकड़ू बैंठ जाएं।